आज की युवा पीढ़ी online courses में रूचि ले रही है। Free Online Computer Course in Hindi में ऐसे online computer courses की जानकारी दी गई है, जिनके द्वारा आप जल्दी job या business करके अच्छी income कर सकते है। वर्तमान समय में Computer, Laptop और Smartphone के उपयोग से सभी काम Digital होते जा रहे। हमारा देश भी digital क्षेत्र की तरफ बहुत तेजी बढ़ रहा है, और इंटरनेट की सहायता से Online Courses करना बहुत आसान हो गया है। (free online courses with certificates in india in hindi)
Contents
Free online computer courses with certificate
Internet पर कई ऑनलाइन कोर्स free और बहुत काम दाम में उपलब्ध है। यह courses करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है। घर पर बैठ कर आपको यह course करना है। क्योंकि कई बार घर से बाहर जाकर course करने में आपको ट्रैफिक, प्रदूषण और भी कुछ समस्या का सामना कारण पढ़ता है। जिससे आपका time खराब होता है और आपका mind भी refresh नहीं होता है।
Online course करने का फायदा यह है, की जब भी आपको समय मिले, तो आप अपना time निकाल कर इस course कर सकते है।
हमारे द्वारा बताए गए Free online Computer course in Hindi से आप कोई भी part time और full time job भी कर सकते है। तो आइए आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम आपको उन courses के बारे में बताते है जो आपके लिए उपयोगी है।
Web designing course
इन दिनों web designing course में career बहुत तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान और भाविष्य में,
इसमें रोजगार के अच्छे अवसर देखे जा रहे है। आज इंटरनेट की दुनिया में हर कोई website बनवाना चाहता है।
इसमें आपको HTML, PHP, JavaScript आदि प्रकार की coding सीखनी होगी।
जिससे आप website, web application, web pages बनाने और site maintaining का काम भी कर सकते है।
यदि आपके पास website develop करने का skill है, तो आप freelancing के माध्यम से या
अन्य क्षेत्रों में नौकरी करके अच्छी earning कर सकते है।
Basic to Advanced Website Designing Course HTML,CSS, JS / JQ
Hardware and Networking
इस Course का नाम तो अपने सुना होगा क्योंकि hardware and networking course की advertise newspapers में बहुत देखने मिलती है।
आज कल तकनीकी क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास हो रहा है।
सभी companies अपने उत्पादन को बेहतर और आसान बनाने के लिए नई तकनीक का उपयोग कर रही है, और
यह खोज रही है, जो उनके हार्डवेयर और नेटवर्किंग विभाग को कुशलता से संभाल सकें।
इसलिए इस कोर्स में आज कल बहुत सरे scope बढ़ रहे है।
यदि आप इस क्षेत्र में रूचि रखते है तो आपको निश्चित रूप से हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स में अपना करियर बनना चाहिए।
Typing course
यदि आप कंप्यूटर का basic knowledge रखते है,
तो आप टाइपिंग कोर्स करके अपने काम करने की क्षमता को बड़ा सकते है।
इसमें आप English और Hindi दोनों प्रकार की typing सीख सकते है।
इसको सिखने के लिए कंप्यूटर पर कई free website उपलब्ध है।
इस कोर्स को करने के बाद आप data entry और typist की job कर सकते है।
यह job High paying तो नहीं होती, लेकिन housewives और retired व्यक्ति के लिए अच्छा अवसर प्रदान करती है।
आपने जाना –
आपने free online computer course in Hindi के बारे जाना जैसे की MS office,
Tally, Photoshop, Coreldraw, Web designing, Hardware & networking और Typing course
यदि आप इन courses का पूरा अभ्यास करते है, तो आपकी योग्यता बढ़ेगी और इन courses को करके
आप अच्छी earning प्राप्त कर सकते है।
यह earning आप freelancing करके, नौकरी करके, बिज़नेस करके या सरकारी नौकरी करके कर प्राप्त कर सकते है।
MS office
MS office या Microsoft office यह एक software suite है। इसमें MS Word, MS Excel और MS PowerPoint आदि software आते है।
इस software में tools का प्रयोग किया जाता है। जिसको सीखना आपके लिए आसान होगा।
इनके उपयोग से आप अपनी productivity और skills को बढ़ा सकते है।
यह कोर्स शुरुवाती (Beginners) लोगो के लिए बहुत अच्छा है। आपको इस कोर्स को करने के लिए पहले से कोई भी computer knowledge की आवश्यता नहीं पढ़ेगी। इसे आप zero से शुरू कर सकते है।
इस कोर्स को करने बाद आप formal और business से सम्बंधित documents और letter तैयार कर सकते है, financial data manage कर सकते है,
presentation तैयार कर सकते है और भी कई प्रकार के कार्य भी कर सकते है।
यह कोर्स आप में मौजूद उत्पादकता को बहुत तेजी से बढ़ाता है। इसका मतलब है, की आपको अपने कार्य में बेहतर प्रदर्शन देना।
इसके अलावा, अपनी बेहतर उत्पादन क्षमता का प्रयोग करके आप government और private sector में एक बेहतर job पा सकते है।
जैसे की Virtual Assistance, Data management, Data feeding, Accounts keeping और Computer operating से सम्बंधित कार्य भी कर सकते है।
MS Excel Online Course
MS PowerPoint Online Course (Free)
MS Word Online Course (Free)
Tally
यदि आप accounts field से है या उसमे जाना चाहते है,
तो आपके लिए यह कोर्स को बहुत फायदेमंद हो सकता है।
Tally एक accounting software है।
इस कोर्स को करने के बाद, आप tally software का उपयोग अच्छी तरह से कर पाएंगे।
इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कई बड़े और छोटे business और companies में एवं government sector में भी किया जाता है।
इसको करने से Accountant, Account assistance और Account officer की job में अवसर प्राप्त कर सकते है।
लेकिन tally software update किया जाता है। इसलिए आपको इसके latest version (Tally. ERP 9 Software) का course करना चाइये।
Accounting एक ऐसी evergreen field है जिसमे रोजगार के अवसर लगातार बने रहते है
जिसका वर्तमान और भाविष्य दोनों उज्जवल है।
कोई भी युवा इस कोर्स को करने के बाद अच्छी वेतन वाली job आसानी से पा सकता है। (free online courses with certificates in india in hindi)
Adobe Photoshop
Adobe Photoshop एक image editing और graphics designing software है।
इसका उपयोग कई लाखों रचनाकारों, कलाकारों, डिजाइनरों, वेब डिज़ाइनरों,फ़ोटोग्राफ़रों, VFX कलाकारों, विज्ञापनदाताओं और अन्य द्वारा किया जा रहा है।
इस software में tools का उपयोग किया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप arts और colors के प्रति अपने computer skills और knowledge को पढ़ा सकते है।
जो व्यक्ति इस course को करता है उसके लिए arts और designing क्षेत्र में कई अवसर हो सकते है।
जैसे की Flex printing, Album designing, Graphics designing, YouTube thumbnail designing
और Website banner designing आदि प्रकार क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते है।
Freelancing Course for Graphic Designers in Hindi
Free Adobe Photoshop CS6 – For Beginners
The Ultimate Web Designing Course in Photoshop
Coreldraw
Coreldraw एक Vector graphics editing software है। इसका उपयोग graphics designing और editing का कार्य करने के लिए किया जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद आप graphics designing की योग्यता प्राप्त करके।
इस कार्य में expert बन सकते है, और flex designing, banner designing करके खुद का business start कर सकते है
या फिर बड़े business firms में logo designing, advertising firms में banner designing और
ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग से सम्बंधित job कर सकते है।
यदि आप pictures, logo, album, graphics, you-tube thumbnail designing और भी डिजाइनिंग में ज्यादा रूचि रखते है,
तो Computer course in Hindi दो ऐसे courses (Adobe Photoshop और CorelDraw) है,
जिनका आप अच्छे से अभ्यास करके एक अच्छी जॉब कर सकते है ,
या फिर का खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है, और freelancing भी कर सकते है। (free online courses with certificates in india in hindi)
Other Courses –
- CCC Course or Triple C
- PGDCA Course
- DCA Course
- CPCT Course