Indian Army TES 46 Recruitment 2021 | इंडियन आर्मी टीईएस 90 पदों पर भर्ती
Er. wali
Indian Army TES 46 Recruitment 2021 भारतीय सेना ने टेक्निकल इंट्री स्कीम के 46वें एडिशन में जनवरी 2022 में शुरू होने वाले कोर्स के माध्यम से तकनीकी कोर में ऑफिसर के तौर पर भर्ती के लिए Army Jobs नोटिफिकेशन जारी किया है। इंडियन आर्मी द्वारा जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार टीईएस-46 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा चार चरणों में आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानि जेईई मेन 2021 में सम्मिलित हुआ होना चाहिए। इंडियन आर्मी टीईएस-46 भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो भारतीय सेना द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि से पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से Indian Army TES 46 Online Form सबमिट कर सकते हैं। Indian Army TES 46 2021 Notification से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दिये गये तालिका पर जांच कर सकते हैं। भारतीय सेना में Army Technical Entry Scheme 46 Jobs 2021 की तलाश कर रहे संपूर्ण भारत के प्रतिभाशाली अभ्यार्थियों को भारतीय सेना टेक्निकल इंट्री स्कीम सरकारी जॉब पाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। Indian Army TES 46 Recruitment से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे तालिका पर अवलोकन कर सकते हैं। इसके अलावा Latest Govt Job Alert अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
वेतनमान:- आर्मी टीईएस-46 भर्ती के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।
Indian Army TES 46 Vacancy Fees
वर्ग का नाम
शुल्क
सामान्य
–
ओबीसी
–
एससी / एसटी
–
Indian Army TES 46 Exam Date
अधिसूचना दिनांक
01/10/2021
आवेदन शुरू तिथि
07/10/2021
अंतिम तिथि
08/11/2021
परीक्षा तिथि
–
स्थिति
अधिसूचना जारी
How to fill Indian Army TES 46 Online Form
★ सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
★ उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
★ ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो गया होगा।
★ मुख्य पृष्ठ पर Army TES 46 Online Form लिंक पर क्लिक करें।
★ अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
★ भारतीय सेना टीईएस-46 जॉब के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
★ अंत में सबमिट करने के बाद Indian Army TES 46 Jobs Form 2021 का प्रिंट आउट कर ले।
Sarkari Job Required Documents
सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
2. पहचान पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
Indian Army TES 46 Selection Process
» लिखित परीक्षा
» मेडिकल टेस्ट
» दस्तावेज सत्यापन
भारतीय सेना टीईएस-46 जॉब्स चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Indian Army Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।