अगर आपके पास कोई Android स्मार्टफोन है और क्या आपने कभी ऐसा किया है क्या कोई प्रीमियम ऐप यूज करने के लिए आपने उसका मॉड या Cracked वर्जन सिर्फ उसके Premium Feature को यूज करने के लिए किया है। क्या आप Mod Apk के बारे में जानते हैं। Mod APK Kya Hota Hai। कौन मॉड Apk को बनाता है। और क्या Mod apk को यूज़ करना सेफ है। इस मॉड एप्लीकेशन में क्या फायदे हैं।और क्या नुकसान है।
Contents
MOD Apk क्या होता है
Mod APK का Full form होता है Modified Application। यानी ऐसी मोबाईल Application जो original app को Edit and modify करने के लिए बनाया जाता है। ऐसी Apps को modified या Mod Apps कहते है। Mod APK में original app के Features को unlock करके Paid Features को फ्री में उपलब्ध कराने के लिए डेवलप किया जाता है, आपने देखा होगा जब आप Google play store से किसी भी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो उसमे कुछ लिमिट होती है। यदि आप उस एप्लीकेशन के सभी फीचर यूज़ करना चाहते हैं तो आपको App Buy पड़ेगा लेकिन आप उसी मोबाईल App का modified version यानि Mod APK Download कर लेते हैं तो उसमें आपको Extra Features & Paid Features Free में यूज करने के लिए मिल जाते हैं। लेकिन आजकल mod apps का उपयोग खासकर मोबाईल गेम को modify करने के लिए किया जा रहा है ।
वेसे तो modded app & games download करने की बहुत सारी websites आपको internet पर मिल जयिंगे, लेकिन उनमे से कुछ ही working होती है, ओर वाकी में आपको बहुत से ads ओर surveys bypass करने पड़ते है। (Mod APK Kya Hota Hai)
MOD Apk के फायदे क्या होते हैं
- आप कोई भी Paid App फ़्री में Download कर सकते हो।
- आप किसी भी app के premium features को free में use कर सकते हो।
- आपको mod apk में extra features मिलते है, जो आपको original app में नही मिलते।
- अगर आप कोई modded game download करते हो तो आपको उसमें सारे coins, cars, players & gems unlocked मिलते है।
- इसके एलवा ओर भी बहुत से फ़ायदे है, Modded Apk के।
MOD Apk के नुकसान क्या होते हैं
- MOD apk की वजह से आपकी गेम आइडी बैन हो सकती है ।
- MOD apk आपके फोन के प्रोसेस को धीमा कर देते हैं ।
- आपके फोन के हैक होने की ज्यादा संभवना होते हैं ।
क्या MOD APK Safe है
MOD Apk को अगर देखा जाए तो ये किसी भी तरह से सैफ नहीं है ये आपको फोन के लिए बहुत harmfull होता है । mod apks की वजह से आपके phone के data पर खतरा बना रहता है । हैकर मोड ऐप्लकैशन की मदद से आपके personal data को चोरी कर लेते हैं । आप अगर अपने फोन से online transaction करते हैं तो सावधान हो जाए । क्यूंकी mod apps की वजह से बहुत सारे online fraud हो चुके हैं ।