Site icon Duenice

Sameed saab shayari lyrics in hindi

Sameed saab shayari lyrics in hindi

Sameed saab shayari lyrics in hindi

समीद आलम (Sameed Saab) का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। उनकी वर्तमान आयु 23 वर्ष (पुष्टि नहीं) है। वह अपनी आवाज में अपने वीडियो बनाते हैं और इंस्टाग्राम रील्स पर अपनी दिल दहला देने वाली शायरी वीडियो के लिए मशहूर हैं। समीद आलम के इंस्टाग्राम पर (फरवरी 2022 तक) 1.4m से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियो में उनकी दर्दनाक आवाज के कारण भारतीय युवाओं के बीच उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी शुरू किया – अदाकार काहलो के 187K+ ग्राहक हैं जिसमें वह अपने अभिनय वीडियो अपलोड करते हैं। (Sameed saab shayari lyrics in hindi)

समीद साब के द्वारा लिखी गई कुछ शायरी ..

1

ये जो तुम हो |
ये हकीकत है ,
या किरदार है तुम्हरा?
ये जो खुशबू तुम मे है , 
या इसका कारोबार है तुम्हरा?
मेरा रंग फ़ीका ,
तुम्हरा रंग चड़ता ही जा रहा है..
ये क्या है ?
हमारा इश्क़ बढ़ता ही जा रहा है ..
    - समीद साब (Sameed Saab)

2

सहारे हमारे हो
तो मत रहना
कहना मत बाद में,
के याद नहीं करते
ज़बाँ से कहेंगे के
रहेंगे उम्रभर साथ में |
हाथ मे आने के बाद 
दिल तोड़ने मे देर नहीं लगेगी..
पर तुम फिक्र मत करो,
में बहुत अच्छा बेवफा हूँ |
जब जाऊंगा भनक तक नहीं लगेगी|
      - समीद साब (Sameed Saab)

3

इतने मुखौटे देखे दुनिया में
के अब कोई सच भी कहे
तो सच्चा नहीं लगता
सब मतलब से हैं
बेमतलब का रिश्ता
कोई नहीं रखता
सुना न तुमने सब . मतलब मे भी
तो बहुत दूर तक का
सफर तक का वादा ना मांग मुझसे..
थोड़ी देर के बाद
मुझे मैं भी अच्छा नहीं लगता..
       - समीद साब (Sameed Saab)

4

एक ख्वाब प्यार सा रहा,
जब तक साथ तुम्हरा हमारा रहा|
वक़्त का कहर ऐसा
के अंधेरे आसमान तक छा गए|
छोड़ कर जाते तो बेवफा कह देते
के अब क्या ही कहें
के तुम तो वफ़ात पा गए |
   -समीद साब (Sameed Saab)

5

कहाँ दिल लगा आए साब जी,
बड़ी गलती का आए सब जी|
जिस्म की नुमाईश का
कारोबार है उनका (x2)
और कारोबार
किसी एक के साथ नहीं हो पाता|
तो?
तो ये की कोठे पर जाकर
तवायफ़ को बेवफा नहीं कहा जाता|
  -समीद साब (Sameed Saab)

6

तुम्हें सादगी से सजा ले
कोई आंखों में,
काजल हो क्या ?
शहरों के सड़कों पे
गांव की गलियों
वाली मोहब्ब्त ढूंढ रही हो...
पागल हो क्या ?
यहां चिटि्ठयों में 
दुपट्टे कि महक नहीं,
चैट पर
बदन की तस्वीरें मांगते हैं।
इश्क़ को इबादत नहीं    
जिस्म की जरूरत समझते हैं।
मोहब्ब्त ख़त्म हुई...
चलो कपड़े पहनते हैं ।
  -समीद साब (Sameed Saab)

7

चाहत ,
मोहब्बत में इबादत की इज्ज़त
ग़ैरत तक ले  डूबेगी...
लिख लो!
तमाशा बनेगा,
और होना ही है,
ग़र कहानी सच्ची मोहब्बत की हो...
लिख लो!
  - समीद साब(Sameed Saab)

8

ना जाने किन रास्तों पर, 
भटक रहा था मैं...
मंज़िल इंतज़ार में थी मेरी,
और सफ़र कर रहा था मैं...
हीरे को छोड़,
पत्थरों के शहर में खो गया।
अपने ख्वाबों के क़त्ल का,
मैं खुद जिम्मेदार हो गया।
नहीं रोक पा रहा इसे, 
जो आज हो रही मेरी बर्बादी है।
जिस्म से जान जुदा हो रही है,
आज मेरी शहज़ादी की शादी है।
   - समीद साब (Sameed Saab)

9

दिल टूट गया,कोई बात नहीं...
हाथ छूट गया,कोई बात नहीं...
साथ छूट गया,कोई बात नहीं...
मैं राह, तू रही,कोई बात नहीं...
मैं रास्ता, तू मंज़िल,कोई बात नहीं...
मैं बंदर, तू मदारी,कोई बात नहीं...
मैं खेल, तू खिलाड़ी,कोई बात नहीं...
तू आसमां, मैं ज़मीं,कोई बात नहीं...
तू वफादार,मैं बेवफ़ा,कोई बात नहीं...
तू समुंद्र, मैं साहिल,कोई बात नहीं...
तू समझदार, मैं जाहिल,कोई बात नहीं...
मैं हर जगह गलत,तू हर जगह सही...
लेकिन एक वक़्त आएगा...
जब मैं हसूंगा, और तू रोएगी!
और ना भी रोई,तो कोई बात नहीं...
  - समीद साब (Sameed Saab) 

10

मुझसे बात मत करो,मुझे भूल जाओ!
परेशान मत करो,मुझसे दूर जाओ!

ये कुछ बातें जो तुमने थी कही
ये अल्फ़ाज़ तुम्हारे ही थे मेरे नहीं
लोगों से मेरा ज़िक्र करके
जताओ मत,के तुम सही हो
खुश रहो और फिक्र मत करो,
तुम याद नहीं हो!
  - समीद साब (Sameed Saab)

Sameed Saab Shayari lyrics in Hindi

समीद आलम के बारे में रोचक तथ्य

समीद आलम व्यक्तिगत जानकारी

Exit mobile version