Site icon Duenice

Top 20 Small business ideas in Hindi 2021

Top 20 Small business ideas in Hindi 2021

Top 20 Small business ideas in Hindi 2021

आप ये जान लो कि बिज़नेस की शुरुआत हमेशा छोटे Level से ही किया जाता है। आपके पास भी कोई सपना होगा जिसे आप पूरा करना चाहते होंगे लेकिन वो सपना जो आप पूरा करना चाहते हो उसे किसी की नौकरी करके पूरा नहीं कर सकते। आप भी चाहते हो की आपके पास एक अच्छा सा घर हो , गाड़ी हो, अच्छे कपड़े हों , अच्छी लाइफस्टाइल हो।बहुत से लोग इन्हीं सपनो को पूरा करने के लिए बिज़नस को छोटे Level से शुरू किया और आज एक सफल बिज़नेसमैन बनकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

बहुत से उद्योगपतियों ने Big Business Ideas को शुरू ना करके New Business Ideas को चुना। ऐसे ही कुछ New Small Business Ideas के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ जिसे पढ़कर आप भी एक सफल व्यवसाई बन सकते हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको 20 Small Business Ideas In Hindi के बारे में बताऊंगा जिसमे से कोई एक बिज़नस की शुरुआत करके आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

Contents

20 Top Small Business ideas

दोस्तों यहाँ पर मैं आपको कुछ चुनिन्दा और नया बिज़नेस आईडिया बताने जा रहा हूँ जिसे आप एक-एक करके पढ़ सकते हैं और Small Business Ideas with Small Investment की पूरी जानकारी ले सकते हैं जो आपको बिजनेस करने के लिए आपकी मदद करेगा –

1. Electronic Shop Business – इलेक्ट्रॉनिक की दूकान

अगर हम बात करें Electronic Shop Business की तो ये भी एक Small Scale Business Ideas के अंतर्गत आता है। आज हर घर में बिजली है लोग गर्मियों में कूलर और पंखे खरीदते है तो सर्दियों में हीटर। आये दिन लोग अपने घरों में Wiring करवाते रहते हैं ऐसे में लोग कूलर,पंखा,बल्ब,wire,बोर्ड,वायरिंग के लिए पाइप,और बहुत सारे प्रोडक्ट खरीदते रहते हैं। आप इस बिज़नेस को कहीं भी रहकर शुरू कर सकते हो चाहे वो गाँव ही क्यों ना हो। ये बिज़नस प्लान एक Low Investment Business Plan हैं जिसे शुरू कर आप बहुत पैसा कमा सकते हैं।

2. Open Breakfast Shop – सुबह के नाश्ते की दुकान

Breakfast का बिज़नस एक High Profitable Business Ideas है क्योंकि आजकल लोगों के पास समय नहीं होता है ब्रेकफास्ट तैयार करने के लिए इसलिए लोग सोंचते हैं की चलो यार बाहर ही ब्रेकफास्ट कर लेते हैं, इसका एक कारण ये है की लोग अक्सर अपने ऑफिस से लेट आते हैं और सुबह देर से सो कर उठते हैं, जो लोग गाँव से अलग अकेले यानि शहरों में रहते हैं उनके पास तो बिलकुल टाइम नहीं होता और वो लगभग बाहर ही नास्ता करते हैं।

बड़े -बड़े शहरों में जो लोग ऑफिस जाते हैं जल्दबाजी में नहा धोकर निकल जाते हैं और बाहर ही Breakfast कर लेते है। इस बिज़नस (Small Business Ideas in Hindi) को शुरू करने के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए जहाँ पर लोगों को बैठने की भी व्यवस्था हो साथ ही आपको ये ध्यान में रखना है की आपका नाश्ता टेस्टी होना चाहिए जिससे लोग उंगलियाँ चाटते रह जाएँ अगर आपका नाश्ता टेस्टी होगा तो आपके पास कस्टमर भी ज्यादा आयेंगे।

इस प्रकार के बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको कुछ बर्तन और एक या दो कुशल कारीगर भी रखने की जरुरत पड़ेगी इस बिज़नस को आप लगभग 25 से 30 हजार रूपये में शुरू कर सकते हैं। आप इस Low Budget Business लाखों रूपये कमा सकते हैं।

3. Grocery Shop Business – किराना शॉप

यह छोटा व्यवसाय जरूर है लेकिन है बहुत काम का। हम जब भी कोई नया बिज़नेस करने की सोचते हैं तो सबसे पहले Small Business Plan के बारे में सोंचते हैं और किराना शॉप Small business का हिस्सा है। घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम लोग किराना शॉप पर जाते हैं लेकिन हम सबसे पहले ये देखते हैं की हमारे आस – पास कोई शॉप हो तो वहीँ जाकर सामान ले लें। इस तरह से अगर आप भी इस बिज़नस की शुरुआत करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको आपके आस-पास ये देखना होगा की किसने कितना Investment किया होगा।

लोग उसी दुकान पर जाना पसंद करते हैं जहाँ पर दूकान में पैर रखने की जगह न हो मतलब आपका दुकान समान से भरा होना चाहिए कोई भी कस्टमर आपकी दुकान से खाली लौटने ना पाए वैसे आप इस बिज़नस को 50 हजार रूपये में शुरू कर सकते हैं। ये आपके एरिया पर Depend करता है कि किसी ने उस एरिया में दुकान खोल के रहा हुआ है या नहीं। ये एक Village Based Business Idea भी है जिसे गाँव में भी शुरू किया जा सकता है।

4. Stationery Shop Business – स्टेशनरी शॉप

Stationery Shop Business भी एक Small Investment Business Ideas के अंतर्गत आता है। आप स्टेशनरी शॉप को किसी भी स्कूल,कॉलेज के पास खोल सकते हैं। ये एक ऐसा business है जो कभी भी बंद नहीं होगा आप विभिन कक्षाओं के books रख सकते हैं ,कापी ,पेन,पेंसिल,रबर,और बहुत सारी चीजें रख सकते हैं साथ ही बच्चों को खाने के लिए टाफी और चाकलेट भी रख सकते हैं। इस बिज़नस को आप 30 से 35 हजार में शुरू कर सकते हैं।

5. Yoga Classes – योग कक्षाएं

दोस्तों अगर आप योग के बारे में जानते हैं तो आप लोगों को योग करने की ट्रेनिंग दे सकते हैं। आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को काम करने से फुर्सत नहीं मिलता और ऐसे में कई लोगों को मोटापा तो किसी के घुटने ,कमर आदि में दर्द होता रहता है ऐसे में आप अपने आस-पास के लोगों से मिलकर योग कक्षाएं चला सकते हैं, और प्रति व्यक्ति 300 से 400 रूपये महीने चार्ज कर सकते हैं।

योग कक्षाएं चलाने के लिए अधिक स्पेस की भी जरुरत नहीं होगी और पूरा दिन भी नहीं देना पड़ेगा, ऐसे में अगर आप 20 लोगों को योग सिखाने लग गए तो 1 घंटे रोजाना सिखाकर 6 से 8 हजार रूपये महीने कमा सकते हैं इसके साथ अगर संख्या बढती है तो आप और टाइम निकलकर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

6. Electronic Repair Shop – इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सेंटर

दोस्तों अगर आप Electronic चीजों को रिपेयर करना जानते हैं तो आप अपने शहर में Electronic Repair Shop Business शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नस में आप कूलर,पंखा ,टीवी ,फ्रिज ,Washing Machine ,AC आदि को रिपेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं आप दुसरे लोगों से अपने Charges कम रखें और काम सही तरीके से करेंगे तो कस्टमर आपके पास ही आयेंगे आप इस Home Laghu Udyog को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।

7. Interior Designer – इंटीरियर डिज़ाइनर

अगर आपके अन्दर भी इंटीरियर डेकोरेटर का हुनर छिपा हुआ है तो आप भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लोग अपने घरो को सजाने के लिए Interior Designer को Hire करते हैं, जिससे उनके घर का look अच्छा हो और देखने में Attractive लगे। बड़े-बड़े शहरों में लोग अपने घर के अलावा Office और Shops को भी Decorate करते हैं जिसके बदले वो आपको काफी ज्यादा पैसे देते हैं।

8. Blogging Business Idea – ब्लॉगिंग से कमायें

दोस्तों अगर आप ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो Online Business Ideas in Hindi के अंतर्गत blogging के बारे में जानकारी होना जरूरी है। अगर आपके अन्दर लिखने की प्रतिभा है आप थोडा बहुत इन्टरनेट के बारे में जानकारी रखते हैं और आपके पास एक मोबाइल और लैपटॉप है तो आप लाखों रूपये महीने कमा सकते हैं आज से 2 साल पहले जो वेबसाइट शुरू की गई थी आज वो महीने का 70 से 80 हजार रूपये महीने कमा रहे हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Domain Name खरीदना पड़ेगा इसके बाद अगर आप word press पर वेबसाइट बनवा रहे हैं तो एक Hosting की जरुरत पड़ेगी। Blogging शुरू करने से पहले ये देखें की आप किस Field में Comfortable महसूस करेंगे मतलब आप किस Field के टॉपिक को चुनेगे लिखने के लिए। दोस्तों आप अभी इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो youtube का सहारा ले सकते हैं, जिसकी मदद से आप Blogging में अपना Career बना सकते हैं।

9. YouTuber – यूटूबर

बहुत से लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा रहे हैं जो लोग पहली बार सुन रहे हैं की You tube से भी पैसे कमाए जा सकते हैं उनके लिए ये New Business है। You tube पर आपको सिर्फ विडियो बनाकर अपलोड करना होता है अगर आपने एक साल के अन्दर 4000 घंटे का Watch Time और 1000 Subscriber पूरे कर लेते हैं तो आपके विडियो पैसे कमाने योग्य हो जाते हैं ये बिज़नस Business Ideas For Women और Men दोनों के लिए है।

आपको ध्यान में रखना है की Short Term में Youtube से पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं लेकिन अगर आपके अन्दर कोई Talent है जिसे आप Youtube पर विडियो के द्वारा पहुंचा सकते हो और आपको लगता है की मैं Long Term तक इसे कर सकता हूँ तो आपका Welcome है इस Field में | आप You tube पर चैनल बनाने से लेकर विडियो बनाने , Google Adsense , विडियो एडिटिंग और बहुत कुछ सीख सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

10. Become a Freelancer – फ्रीलांसिंग से कमायें

आजकल बहुत सी कंपनिया ऐसी हैं जो लोगों से ऑनलाइन Work करवाती हैं और लोग Online Work के बदले कंपनी से पैसे ले लेते हैं ऐसी ही कुछ कंपनिया हैं जिसके माध्यम से आप भी घर बैठे काम कर सकते हो। अगर आप वेबसाइट Designing , Article Writing , Software Development , फोटो और विडियो एडिटिंग , You tube Thumbnail आदि में से किसी के बारे में काम करना आता है तो आप भी एक Freelancer बन सकते हैं।

यहाँ पर काम करने का सबसे बड़ा Benefit ये होगा की आप जब चाहें तब इस काम को कर सकते हैं और दूसरी बात आप इसके Price खुद निर्धारित कर सकते हैं। कुछ कंपनियों के नाम आपको दे रहा हूँ जैसे Fiverr.com , Freelancer.com ,Upwork.com ,Guru.com आदि। इन Websites पर अपना Account Create करके Own Business Ideas शुरू कर सकते हो।

11. Popcorn Business – पॉपकॉर्न बिज़नेस

गाँव हो या शहर पॉपकॉर्न का नाम सुनते ही बच्चे,बुजुर्ग,महिलाओं के मुंह में पानी आ ही जाता है इस बिज़नेस को आप बहुत ही कम पूँजी में स्टार्ट कर सकते हैं। आप पॉपकॉर्न के छोटे-छोटे पैकेट्स बनाकर रिटेल price में सेल कर सकते हैं या फिर आप एक शॉप ओपन कर सकते हैं इस बिज़नस को आप लगभग 20 हजार रूपये से शुरू कर सकते हैं, जिसमे मशीन और थोडा-बहुत रॉ मटेरियल दोनों मिल जायेगा।

12. Dance Classes – डांस क्लासेज

Dance Classes भी एक Trending Business Ideas में से एक है। यदि आप डांस सिखाने में माहिर हैं तो आप बच्चों के लिए Dance Center खोल सकते हैं क्योंकि आज के समय में बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को डांस सिखाना चाहते हैं। T.V पर आजकल डांस कम्पटीशन कराया जाता है जो लोग अपने बच्चों को डांस सिखाना चाहेंगे वो आपसे बात करके सीख सकते हैं, जिसके बदले आप पैसे भी कमा पाएंगे और आपका मनोरंजन भी होता रहेगा। ये एक Home based Small Business Ideas in Hindi का बिज़नस है।

13. Chips Making Business – चिप्स बिज़नेस

चिप्स बिज़नेस बहुत ही demand-able business है। इसकी डिमांड हर जगह होती है चाहे वो रेलवे स्टेशन हो या बस स्टेशन , स्कूल -कॉलेज हो या कोई Crowded Area। ये बिज़नस Small Business Ideas में से एक है। इस बिज़नस (Business Ideas in Hindi) को शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की जरुरत नहीं होती है और न ही अधिक Investment की।

14. Beauty Parlor Business Ideas – ब्यूटीपारलर बिज़नस

यदि आप कोई महिला हैं और घर में खाना बनाने के बाद समय बच जाता है तो आप एक टाइम फिक्स करके उस दौरान ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस शुरू कर सकती हैं। अगर आपने ब्यूटिशियन का कोर्स कर रखा है तो ये आपके लिए Best Business Ideas हो सकता है। गाँव हो या शहर हर जगह शादी पार्टी होती रहती है और आज के समय में हर महिला सुन्दर दिखना चाहती है ऐसे में आपने देखा होगा की अगर कोई महिला Marketing के लिए जाती है तो ब्यूटी पार्लर जरूर जाती है। ये सालोंसाल चलने वाला बिज़नेस है।

15. Soap Making Business – साबुन का बिज़नस

कई लोग अपने घर से साबुन बनाने का व्यवसाय कर रहे हैं वो भी घरेलु तरीके से। हालाँकि साबुन बनाने के लिए जो मशीनरी आती है वो काफी मंहगी होती है जिसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता। बाज़ार में Hand Made Soap की भी बिक्री होती है। साबुन एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे हम लोग हमेसा यानि प्रतिदिन use करते हैं इसलिए इसकी डिमांड भी मार्किट में कभी कम नहीं होती है।

16. Social Media Service – सोशल मीडिया सेवा

आजकल बड़ी-बड़ी कंपनिया अपने ब्रांड का Advertise करवाने के लिए Social Media का सहारा लेती हैं जैसे You Tube , Facebook , Instagram ,Twitter ,Website आदि। अगर आप Youtube ,फेसबुक ,Instagram आदि चलाते हो तो आप भी एक अकाउंट खोल कर लोगों के कंपनी का Advertisement कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपके Followers भी होने चाहिए अगर आप एक Youtuber हो तो आपके पास अच्छे सब्सक्राइबर होने चाहिए तभी कंपनियां आपको अपनी मशीन या ब्रांड का Promotion करने के लिए देंगी इसके बदले आप एक बड़ी रकम उन कंपनियों से प्राप्त कर सकते हैं।

17. Candle Making Business – मोमबत्ती बिज़नेस

ये बिज़नेस एक Small Profitable Business Ideas है , जिसे कोई भी कर सकता है। Candle Making Business को बहुत ही Small Investment में शुरू किया जा सकता है। बर्थडे पार्टी ,शादी पार्टी , तथा कई त्योहारों में इसका प्रयोग जलाने या सजावट को बढ़ाने के लिए किया जाता है। अच्छी Design और Colorful Candle बनाकर आप Online भी सेल कर सकते हैं। मार्किट में ऐसे Colorfull मोमबती काफी मंहगे दामों में बिकता है। ये Best Profitable Business India में शुरू करके काफी मुनाफा कमाया जा सकता है। ये आपके लिए बेस्ट Small Business Ideas in Hindi है।

18. ATM Machine Franchise – एटीएम मशीन की फ्रैंचाइज़ी लेकर

आज के दौर में बहुत सी कंपनियां ATM लगवाने के लिए फ्रैंचाइज़ी दे रही हैं। आपके शहर या गाँव में जो लोग पेंशनर होते हैं उनको 6 से 7 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है फिर बैंक में लाइन लगानी पड़ती है तब जाकर पैसा निकल पाता है। बहुत से लोगों के घरों में पतिदेव बाहर चले जाते हैं तो उनके घरों में केवल महिलाएं ही होती हैं उनको पैसे निकालने के लिए बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है। इसलिए ये एक Best Business है। इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। इसमें कंपनी आपको कुछ परसेंट Commission देगी जिससे आपकी कमाई होगी।

19. Screen Printing Business – स्क्रीन प्रिंटिंग बिज़नेस

ये बिज़नस Small City Business Ideas In Hindi का बिज़नस है मतलब अगर आप किसी छोटे से शहर में भी रहते हो तो भी आप ये बिज़नस शुरू कर सकते हो। आये दिन लोगों के यहाँ कई सारे कार्यक्रम होते रहते हैं जिसमे लोग आमंत्रित करने के लिए कार्ड की छपाई करवाते हैं आप शादी कार्ड, मुंडन, भंडारा, बर्थडे, Anniversary,आदि के अलावा बिल बुक ,कैश मेमो, Visiting Card तथा चुनाव के मौके पर बैलेट पेपर , Steaker ,पोस्टर आदि की छपाई कर सकते हैं।

अगर आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप है तो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए 15 से 20 हजार रूपये की लागत आएगी जिससे आप थोडा-थोडा माल लेकर Business Startup कर सकते हो। Matter बनाने के लिए आपको एक लेज़र प्रिंटर की जरुरत होगी Matter बनाने के लिए कुछ कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube चैनल पर जाकर विडियो देख सकते हैं उसमे पूरी प्रक्रिया मैंने खुद करके दिखाई है।

20. Bakery Business – बेकरी बिज़नेस

बेकरी बिज़नस एक ऐसा उत्पाद है जिसकी बिक्री बहुत ज्यादा होती है इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नस को आप दो तरीके से शुरू कर सकते हैं पहला अपना शॉप Open करके और दूसरा बेकरी प्रोडक्ट का उत्पादन करके। अगर आप बेकरी शॉप खोल रहे हैं तो आपको माल दुसरे जगह से मंगाना पडेगा जिसमे आप कम से कम 10 से 15 हजार लगाकर ये बिज़नस शुरू कर सकते हैं।

अगर आप खुद Manufacturing करना चाह रहे हैं तो कम से कम 1000 वर्ग फीट स्थान का होना आवश्यक है जहाँ पर आप मशीन को Install करके थोडा बहुत रॉ मटेरियल भी रख सको इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आप छोटी मशीन लेकर शुरू कर सकते हैं अगर आप बड़े पैमाने पर इस बिज़नस को शुरू करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link पर क्लिक करके पूरी जानकारी जरूर प्राप्त करें।

Exit mobile version