how to grow youtube channel in hindi 2021
Business Career Education Technology

How to grow a YouTube channel in Hindi 2021

हम लोगो में ही से कुछ नए YouTubers भी हैं! जो नए YouTube Channel बनाकर काफी तेजी से Grow कर रहे हैं! अगर आप हमारे दिए गए “How To Grow YouTube Channel” के Tips को Follow करें! यकीनन आप भी अपने YouTube Channel के Views and Subscribers को तेजी से बढ़ पाएंगे! आज का हमारा motive है how to grow youtube channel in hindi 2021 ।

यूट्यूब चैनल कैसे ग्रो करें – How to grow YouTube channel

मैंने अपना काफी समय Youtube पर बिताया है। जैसा की आप लोग भी जानते हैं के आज हमारे सामने जो youtube है वो हमेशा से ऐसा नहीं है । समय-समय पर youtube के algorithm बदलते गए हैं ओर आगे भी बदलते रहेंगे । क्यूंकी google के द्वारा youtube को user की पसंद के हिसाब से बनाया जा रहा है ताकि किसी भी user को उसकी पसंद के हिसाब का content देखने मिले । आज अगर आप youtube पर कुछ सर्च करते हैं तो आपको उसी तरह का content देखने को मिलेगा और आपको भविष्य मे भी इस तरह का content suggest होता रहेगा । youtube ये सब अपने algorithm की वजह से करता है ।

अब बात आती है की आप यूट्यूब पर अपना चैनल बना का कुछ पैसे काम सके । लेकिन इसके लिए आपको पहले youtube को समझना होगा । अगर आप यूट्यूब को अच्छे से समझ लेते हैं तो आपको अपने चैनल को ग्रो करने मे कोई परेशनी नहीं होगी । यूट्यूब के algorithm आपके द्वारा अपलोड की गई सामग्री को समझने के लिए इन पॉइंट्स पर काम करते हैं :

  1. वीडियो सामग्री के लिए विषय का चयन – Selection of the subject for video content
  2. वीडियो सामग्री और गुणवत्ता – Video content and quality
  3. विडिओ मे आप की आवाज- your voice in the video
  4. वीडियो का शीर्षक – title of video
  5. आपकी सामग्री का विवरण – Description of your content
  6. आपकी सामग्री मे उपयोग किए गए टैग्स – Tags used in your content
  7. सामग्री का वर्गीकरण – Categorize Content

आप चैनल बनाने से पहले इन सभी पॉइंट्स को अच्छे से समझ लें । लोग अक्सर सोचते हैं के लोग अपने चैनल पर कुछ भी डालते है और रातों-रात उनके वो वीडियोज़ ट्रेंड करने लगते हैं। जबकि ऐसा नहीं है विडिओ ट्रेंड करने की यह 7 वजह आपको पहले ही बात दी गई हैं । आओ इन पॉइंट्स को अच्छे से समझते हैं ।

वीडियो सामग्री के लिए विषय का चयन – Selection of the subject for video content

यूट्यूब पर चैनल बनाने से पहले हम सभी को सोचना होता है के किस तरह का चैनल बनाया जाए । अक्सर लोग एक दूसरे की विडिओ को कॉपी करके अपने चैनल पर डालते है । और इसके बाद वो ये उम्मीद लगते हैं के हमारा चैनल चल जाएगा । जबकि आपको यूट्यूब पर चैनल बनाने से पहले आपको ये जानना चाहिए के आप किस तरह का content बना सकते हैं या आप मे किस तरह का टेलेंट है । अगर आप कॉमेडी अच्छे करते है और आपको लगता है के में लोगों को हंसा कर उनका मनोरंजन कर सकता हूँ तो आप कॉमेडी चैनल बनाए । ऐसे ही आप अगर शिक्षा के छेत्र मे किसी विषय को अच्छे से समझते हो तो आप अपने विषय पर चैनल बनाये । कहना का मतलब है के आप के अंदर जो टैलेंट छुपा है वो बाहर आना है ।

जहां तक हो सके आपको unique विडिओ सामग्री वाले विषय को चुनना है जो youtube पर बहुत ज्यादा उपलव्ध ना हो । विडिओ एक अलग तरह की होनी चाहिए ।

वीडियो सामग्री और गुणवत्ता – Video content and quality

यूट्यूब पर content creators अपनी वीडियोज़ को ग्रो करने के लिए तरह से उपाये करते हैं विडिओ के अंदर ऐसे फोटो, कीवर्ड का उपयोग करते है जिनका उनके विडिओ से कोई लिंक नहीं होता है । यूट्यूब ऐसे वीडियोज़ को हमेशा अवॉइड कर देता है । आपको अपनी विडिओ हाई कुआलिटी (High Quality) मे बनानी होगा । अगर आपकी विडिओ high quality मे होती है तो youtube के algorithm विडिओ मे आपको सिर्फ उन पॉइंट्स के बारे मे बात करें जो आप समझाना चाहते हो। आपकी विडिओ मे दिखाए गए फोटो, विडिओ, या कार्य इस तरह से हो ताकि user को देखने मे आनंद आए । आपको विडिओ के समय को ध्यान मे रखते हुए विडिओ बनाना है । फालतू मे विडिओ को लंबा ना करें । वरना user आपकी विडिओ को बिना देखे ही स्किप कर देगा । 1 मिनट से काम देखे गए विडिओ पर बहुत बुरा असर पड़ता है ।

विडिओ मे आप की आवाज – your voice in the video

अक्सर आपने देखा होगा के यूट्यूब पर बहुत से वीडियोज़ मे सामग्री तो सही होती है । लेकिन उस विडिओ सामग्री मे आवाज नहीं होती है । यानि आवाज के माध्यम से कुछ समझाया नहीं जाता है सिर्फ background मे कोई music लगा देते हैं । जिसकी वजह से user को उस विडिओ को देखने मे या उससे कुछ सीखने मे uncomfortable होता है हालांकि उस विडिओ दिखाई गई चीजें user के लिए बहुत लाभदायक होती हैं । लेकिन यूजर उसमे आवाज नहीं होने की वजह से अवॉइड कर देता है । ओर youtube algorithm के हिसाब से भी ये ठीक नहीं है । यूट्यूब आपके द्वारा दिखाए गए content को तो समझ लेता है लेकिन आवाज नहीं होने की वजह से उसको वो उतनी प्राथमिकता नहीं देता

आपकी वीडियो का शीर्षक – title of your video

आपकी विडिओ कहा शो होनी है ये आपकी विडिओ के टाइटल पर निर्भर करता है । लेकिन लोग इसका मतलब गलत निकाल लेते हैं विडिओ किसी ओर चीज के लिए होती है ओर उस विडिओ मे टाइटल किसी और चीज का लगा देते हैं । ये सोचकर के इस टाइटल की वीडियोज़ रैंक कर रही हैं । लेकिन जबकि ऐसा नहीं है आपको हमेशा याद रखना है की youtube आपकी विडिओ मे दिखाई चीजों को समझता है और आपके द्वारा दिए गए गलत टाइटल की वजह से विडिओ seo खराब हो जाता है और आपकी विडिओ के साथ आपके चैनल पर भी इसका काफी खराब असर पड़ता है । आपको विडिओ बनाने से पहले ये जान लेना चाहिए की आपकी विडिओ जिस चीज पर बन रही है वो searchable होनी चाहिए और आपकी विडिओ का टाइटल एक कीवर्ड के हिसाब से होना चाहिए ।

आपको कीवर्ड कुछ इस तरह से सर्च करना है…

आपको विडिओ बनाने के लिए एक यूनीक कीवर्ड का चुनाव करना होगा जिस पर आप अपनी विडिओ को शो करना चाहते हैं । इसके लिए आपको यूट्यूब सर्च बार की मदद से एक unique keyword बनाना होगा । जैसे की आप नीचे दिए गए इमेज मे देख सकते हैं । अगर search box मे कुछ word लिखते हैं तो youtube आपको उसी word अनुसार search किए हुए keyword show करगे आपको उन्ही keyword को जोड़कर अपनी विडिओ के लिए एक

Youtube search keyword suggestions picture
Youtube search keyword suggestions image

कीवर्ड की वजह से विडिओ जल्दी रैंक कर जाती है । इसका आपकी विडिओ और आपके चैनल को बहुत बड़ा असर पड़ता है ।

आपकी सामग्री का विवरण – Description of your content

विडिओ के description मे आपको अपनी विडिओ मे दिए गए hints को अच्छे से लिखना है । आपकी विडिओ कुछ restriction content है तो आपको description मे सबसे नीचे disclaimer लिखना है । अगर अपने कुछ links के बारे मे अपनी विडिओ मे जिक्र किया है तो आप वो लिंक description मे past कर सकते हैं ।

ज्यादातर लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं । description बहुत सारे कीवर्ड लिख देते हैं जो की एक बहुत गलत तरीका है ।

आपकी सामग्री मे उपयोग किए गए टैग्स – Tags used in your content

विडिओ उपलोड करते समय आपको ये ध्यान रखना है । की टैग्स का उपयोग कुछ लोगों के लिए अच्छा साबित होता है ओर कुछ के लिए ये बहुत अच्छा साबित नहीं होता । क्यूंकी इसकी वजह से विडिओ suggestion मे बहुत गलतियाँ आती हैं । जब आप youtube पर अपने चैनल की शुरुआत कर रहें हों तो इसका उपयोग ना ही करें तो बेहतर है । आपका यूट्यूब चैनल पहले से है और आप के काफी सारे subscriber हैं तो एप टैग्स का उपयोग कर सकते हैं ।

जब आपके चैनल पर काफी सारी विडिओ होती हैं तब टैग्स आपकी विडिओ को categories करने मे आपकी मदद करते हैं । ओर आपके subscriber को आपकी recent विडिओ और मिलती-झूलती को suggest करते है ।

सामग्री का वर्गीकरण – Categorize Content

जो नए youtuber होते हैं वो विडिओ अपलोड करने मे बहुत जल्दी करते हैं इसलिए अक्सर वो आपकी विडिओ को अच्छे से categories नहीं कर पाते हैं । जैसे youtuber कोई गाने की विडिओ अपलोड कर रहा है तो वह उसको अपलोड करते समय entertaiment केटेगरी मे अपलोड कर देता है जबकि ऐसा नहीं है । विडिओ को हमेशा सोच समझ कर अपलोड करना है हर एक पॉइंट्स का अच्छे से खयाल रखना है । विडिओ को समझ कर categories को ध्यान से select करें ।

नोट:- आप हमे कमेन्ट करके अपना सहयोग दे सकते हैं । धन्यबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *