PM Modi Schemes list 2021 pdf check online pmindia.gov.in Prime Minister Modi Yojana List in Hindi for students, youth, farmers, poor familes. भारत में मोदी सरकार आने के बाद से ही बहुत सी योजना शुरू हुई हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। PM Modi Schemes list, योजनाओं के बारे में। जो मोदी सरकार के आने पर आरम्भ की गयी हैं। योजना द्वारा लोकहित से जुड़े कार्य किया जाते हैं। वही देश की प्रगति भी लोगो की उन्नति पर टिकी हुई है। (PM Narendra Modi Yojana 2021)
पीएम मोदी योजना के तहत भारत सरकार विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को देश के सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचा रही है| वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में बहुत सी योजनाओं का शुभारंभ किया है | आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ की गई मुख्य योजनाओं के बारे में मुख्य जानकारी जैसे जरूरी दस्तावेज,लाभ, महत्वपूर्ण तिथियां, पंजीकरण प्रक्रिया, उपयोगकर्ता दिशानिर्देश और आधिकारिक वेबसाइट प्रदान करेंगे। PM Modi Yojana के तहत भिन्न भिन्न प्रकार के मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रकार कल्याणकारी कार्यक्रम महिला कल्याण, युवा कल्याण, कृषि कल्याण में चलाए जा रहे हैं |
Contents
PM Modi Schemes List 2021
PM Modi Yojana List 2021. के अन्तर्गत आने वाली सभी योजनाओं का विवरण यहाँ उपलब्ध है। प्रधान मंत्री श्री. नरेंद्र मोदी जी ने यह कार्यभार वर्ष 2014 से संभाला था। तब से लेकर आज तक देश की तरक्की के लिए बहुत से बदलाव किये गए हैं। व बहुत सी लाभकारी योजनाएं लोगों की भलाई के लिए शुरू की गयी हैं।
सभी योजनाओं की जानकारी जानने हेतु हमारा लेख अवश्य पढ़ें। यहाँ पर हम आपको प्रमुख योजनाओं से जुडी सभी जानकारी दे रहें हैं। साथ ही साथ योजना से संभंधित दस्तावेज , जरुरी तिथि व पंजीकरण की प्रक्रिया का भी उल्लेख हम यहाँ कर रहे हैं। ताकि आप आसानी से अपना आवेदन लाभ अनुसार कर सकें
प्रधानमंत्री मोदी योजना लिस्ट 2021
देशवासियों के यह जानना आवश्यक है। की वह किस योजना के अंतर्गत लाभ उठा सकतें हैं। जैसे की किसानो के लिए योजना। महिलाओं के लिए योजनाएं। युवा कल्याण की योजना , वृद्ध के लिए योजना। गरीब लोगो ले लिए योजना। आदि सभी योजनाएं लोगो के हित के लिए समय समय पर लाई जाती हैं। योजना को लाने का मुख्य उदेश्य यह है की सरकार आम जन की सहायता करना चाहती है।
Pradhan Mantri Modi Yojana List 2021
Soon, you can read more information about these schemes. Most importantly, the Government of India has worked for citizens very effectively. And that is also very good for the country. Among other countries, now India stands as a developing country. And many countries are also noticing this development. In conclusion, we are sharing details about schemes released recently by the government. The list is given below. (PM Narendra Modi Yojana 2021)
प्रधान मंत्री द्वारा आरंभ की गई योजनाओं से जुडी सूची इस प्रकार है :
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
- पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड
- स्वामित्व योजना
- आयुष्मान सहकार योजना
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना
- स्वनिधि योजना
- अन्त्योदय अन्न योजना
- नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
- रोजगार प्रोत्साहन योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- किसान सम्मान निधि योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
- प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
- आवास योजना लिस्ट
- सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- प्रधानमंत्री रोज़गार योजना
- उज्ज्वला योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
- गर्भावस्था सहायता योजना
- पीएम कृषि सिंचाई योजना
- प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- अटल पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
- ऑपरेशन ग्रीन योजना
- मत्स्य सम्पदा योजना
प्रधानमंत्री योजनाओ की सूची 2021
कुछ मुख्य योजनाओं की जानकारी निम्नलिखित है :
- ऑपरेशन ग्रीन योजना : जैसा की पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। वहीँ भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। भारत सरकार ने ऑपरेशन ग्रीन योजना के जरिये फल और सब्जियों का उचित दाम रहे। यह निर्धारित किया है। वहीँ कोरोना काल में इस योजना के दायरों को और बढ़ाया गया है। इसे सफल बनाने के लिए 500 करोड़ रूपये का बजट भी रखा गया है। अब इसके अनुसार आलू,प्याज़ , टमाटर को भी जोड़ दिया गया है। मुख्यतः इस योजना से किसानो को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा।
- आत्मनिर्भर भारत योजना : बहुत से लोग कोरोना काल में अपना रोजगार खो बैठे। ऐसे में सरकार ने आगे बढ़ कर। उन्हें सहायता करने हेतु ही इस योजना की शुरुआत की है। इससे रोजगार को बढ़वा मिलेगा। व लोगो का भी उत्थान होगा। ऐसे में उन सभी रोजगार देने वाली फर्म को सब्सिडी सरकार से प्राप्त होगी। जो लोगो को ऐसे समय में रोजगार दे रहें हैं। (PM Narendra Modi Yojana 2021)
किसानो के लिए शुरू की गयी योजनाए
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- पीएम किसान मानधन योजना
- किसान सम्मान निधि योजना
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सुधार
- फ्री सोलर पैनल योजना
- ऑपरेशन ग्रीन योजना
- मत्स्य सम्पदा योजना
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना
देश के युवाओ के लिए शुरू की गयी योजनाए
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना
- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
- पीएम मुद्रा लोन योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- पीएम वाणी योजना
पीएम पेंशन योजनाए
- कर्म योगी मानधन योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
- अटल पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
महिलाओ के लिए शुरू की गयी योजनाए
- फ्री सिलाई मशीन योजना
- सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
- उज्ज्वला योजना
गरीबो के लिए शुरू की गयी योजनाएँ
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
- पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड
- आयुष्मान सहकार योजना
- स्वामित्व योजना
- अन्त्योदय अन्न योजना
- स्वनिधि योजना
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
- आवास योजना लिस्ट
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- ग्रामीण आवास योजना नई सूची
- इंदिरा गांधी आवास योजना सूची
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
- विवाद से विश्वास योजना
प्रधानमंत्री मोदी योजना सूची 2021
योजनाओं से जुड़े मंत्रालय इस प्रकार हैं :
1 .The Ministry of Health & Family Welfare | 2 .The Ministry of Skill Development and Entrepreneurs |
3 .The Ministry of Power | 4 .The Ministry of Agriculture and Farmers Welfare |
5 .The Ministry of Electronics and Information Technology | 6 The Ministry of Agriculture |
7 .The Ministry of Finance | 8.The Ministry of Youth Affairs & Support |
9.The Ministry of Chemicals and Fertilizers | 10.The Ministry of Women and Child Development |
11.The Ministry of Water Resources | 12.The Ministry of Housing and Urban Affairs |
13.The Ministry of Labour and Employment | 14. The Ministry of Commerce and Industry |
Note- यदि आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिखकर हमसे साझा करें हम आपको सभी समस्याओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे