UP Sevak - UP Electricity Bill, UP Ration Card List, UP Kisan Samman Nidhi, UP Job Card
Mobile Application News Trend

UP Sevak – UP Electricity Bill, UP Ration Card List, UP Kisan Samman Nidhi, UP Job Card

UP Sevak मोबाईल एप को उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बनाया गया है । ग्रामीण और शहरी छेत्रों मे बिजली का बिल, राशन कार्ड लिस्ट, प्रधान मंत्री द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना मे जमा किस्तों को देखने के लिए भी आप UP Sevak का इस्तेमाल कर सकते हैं । UP Sevak आपको सरकारी योजनाओ से जोड़े रखने मे आपकी मदद करेगा । UP Sevak मे मौजूद फीचर्स को विस्तार पूर्वक समझाया गया है ।

उत्तर प्रदेश बिजली का बिल

बिजली का बिल चेक करने के लिए आपके पास आपका विधुत अकाउंट नंबर होने अवश्यक है फिर चाहे आप ग्रामीण हों या शहरी । आप सीधे अपने मोबाईल मे UP Sevak ऐप को ओपन कीजिए उसके बाद बिजली का बिल चेक करने वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे ग्रामीण अथवा शहरी। आप जिस छेत्र के रहने वाले हैं उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने बिजली का बिल चेक करने की विंडो ओपन हो जाएगी । अपना बिजली का अकाउंट नंबर डालकर अपने बिजली का बिल चेक कर सकते हैं ।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट

अगर आपको राशन नहीं मिल रहा है या आपको अपने राशन कार्ड को खोजने मे परेशनी हो रही है तब आप UP Sevak ऐप को डाउनलोड करके इस परेशनी से बच सकते हैं । UP Sevak ऐप मे राशन कार्ड चेक करने के लिए एक फीचर दिया गया । UP Sevak ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद UP Sevak ऐप को ओपन कीजिए आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे आपको सिर्फ राशन कार्ड देखें पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश मे मौजूद जिलों की लिस्ट आपके सामने या जाएगी आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे ऊपर वाला ऑप्शन नगरीय ओर नीचे वाला ग्रामीण वासियों के लिए है फिर आप जहां से बिलोंग करते हैं वो सिलेक्ट करने के बाद आपके अपने लिस्ट ओपन हो जाएगी फिर आप स्टेप बाइ स्टेप अपने राशन कार्ड लिस्ट को देख सकते हैं । अगर लिस्ट मे आपका नाम है तो स्क्रीन शॉट लेकर कोटा डीलर को दिखाएं UP Sevak ऐप आपको होने वाली बहुत सी समस्याओ से बचा सकता है ।

PM – किसान सम्मान निधि

भारत के प्रधान मंत्री जी ने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए PM- किसान सम्मान निधि योजना को चलाया है जिसके तहत भारत मे रहने वाले सभी किसानों के खाते मे मात्र 2000/- रु जमा किए जाते हैं । इस योजना का लाभ सीधा किसान भाइयों को मिलते है । किसान सम्मान निधि योजना किस्तों के हिसाब से किसानों के खातों मे पैसे जमा करना है । कई बार ऐसा होता है की किसान भाइयों के खातों मे कुछ कमी होने के कारण या आधार कार्ड मे कुछ गलत जानकारी के तहत उनके खातों मे राशि नहीं पहुच पाती है । UP Sevak ऐप की मदद से उप परेशानी को समझ सकते हैं UP Sevak ऐप मे आप अपने खाते मे जमा किश्तों को देख सकते हैं अथवा जिस गलती की वजह से आपके कहते मे योजना का लाभ नहीं पहुच पाया है उसको सही भी कर सकते है । UP Sevak मे आपको मौजूद किसानों की लिस्ट मे मिल जाएगी जिसकी मदद से आप ये जान से सकते हैं के आपके छेत्र मे किस किसान भी को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है ओर किसको नहीं ।

महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम – मनरेगा, NREGA

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 100 दिनों की रोजगार की गारंटी प्रदान करती है। इस कार्य के लिए प्रतिदिन की मजदूरी तय है, जो लाभार्थी के खाते में सीधे जमा हो जाती है। मनरेगा के तहत कार्य करने के लिए पात्र एवं अकुशल कार्य करने के इच्छुक लोगों को जॉब कार्ड जारी किया जाता है। अगर आपका जॉब कार्ड अभी तक नहीं बना है तब इसके लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके लिए आपको निर्धारित पंजीकरण फॉर्म भरकर एवं दस्तावेज के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करना होता है। इसके बाद आपके आवेदन की जाँच उपरांत सही पाए जाने पर आपको 30 दिनों में नरेगा जॉब कार्ड मिल जायेगा। UP Sevak ऐप की मदद से अपनी ग्राम पंचायत मे मौजूद जॉब कार्ड देख सकते हैं UP Sevak मे आप ये भी देख सकते हैं किन जॉब कार्ड धारकों को मजदूरी मिल रही है और कितनी मजदूरी मिल रही है कहाँ पर काम किया है ये सब जानकारी आपको UP Sevak पर आसानी से मिल जाएगी ।

यूपी सेवक ऐप को अभी डाउनलोड करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *