एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए लोग कई मैसेजिंग एप्स (Messaging Apps) का इस्तेमाल करते हैं. ऐप में कई ऐसी छिपी हुए खास फीचर्स भी हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। हम सभी WhatsApp पर स्टेटस के रूप में फोटो और वीडियो पर अपने विचार शेयर करते हैं। ये स्टेटस 24 घंटे के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं। व्यूइंग ऑप्शन (Viewing Option) के जरिए आपको पता चल जाता है कि आपका स्टेटस किसने देखा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने कॉन्टैक्ट का स्टेटस उनकी व्यूअर लिस्ट में आए बिना देख सकते हैं। (Whatsapp status hacks and tricks in Hindi)
Facebook के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की लोकप्रिय फीचर्स में से एक ‘रीड रिसिप्ट्स’ है। ‘रीड रिसीट्स’ फीचर के जरिए हम जानते हैं कि हमारा मैसेज रिसीवर तक पहुंच गया है। इसके अलावा, रिसीवर के मैसेज पढ़ने के बाद, यह टिक मार्क ब्लू कलर का हो जाता है। अगर आप ‘Read Receipt’ सुविधा को इनेबल करते हैं, तो यूजर को पता नहीं चलेगा कि आपने उनकी स्टेटस को देखा है या उनके मैसेज को पढ़ा है।
Contents
चुपके से कैसे देखें किसी का WhatsApp Status
स्टेप 1: सबसे पहले अपना WhatsApp ऐप ओपन करें।
स्टेप 2: होम स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे।
स्टेप 3: डॉट्स पर टैप करें, और आपको कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे। इन ऑप्शन में से सेटिंग्स पर टैप करें।
स्टेप 4: अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 5: ऐप के प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: Read Receipt फीचर को इनेबल करें।
स्टेप 7: एक बार रीड रिसिप्ट फीचर डिसेबल हो जाने के बाद, आपके कॉन्टैक्ट्स को पता नहीं चलेगा कि उनका WhatsApp स्टेटस किसने देखा। हालांकि, आप यह भी नहीं देख पाएंगे कि आपका स्टेटस किसने देखा।
कुछ अन्य तरीके हैं जिनके माध्यम से आप लोगों को यह जानने से रोक सकते हैं कि आपने उनका स्टेटस देखा है। अपना मोबाइल डेटा बंद करें या अपना Wi-Fi अक्षम करें। अब आप उन्हें बताए बिना उनकी स्टेटस की जांच कर सकते हैं। लेकिन जैसे ही आप ऑनलाइन होंगे, दूसरा यूजर देखेगा कि आपने उनका स्टेटस देख लिया है।
Voice Messages को earpiece के माध्यम से privately सुन सकते हैं
क्या आप जानते हैं कि आप voice messages को भी earpiece के माध्यम से privately सुन सकते हैं, जैसे phone पर बात करते हुए सुनते हैं.
इसके लिए आपको recorded voice message को play करना है और phone को अपने कान के पास लगा लेना है, ठीक वैसे ही जैसे आप call के दौरान करते हो. और message अपने आप earpiece के माध्यम से सुनाई देने लगेगा.
अपनी Chat Conversations को email कर सकते हैं
आप किसी भी contact के साथ हुई अपनी पूरी conversation को email के जरिए export कर सकते हैं.
इसके लिए आपको जाना है Settings >> Chat >> Chat History. अब “Export chat” का option चुने और उस conversation को select करें जिसे आप export करना चाहते हैं. इसके बाद किसी भी email app को चुने और process को complete करें. आपकी chat .txt attachment के रूप में share हो जाएगी.
आप किसी person द्वारा आपका message पढ़ने के सटीक समय के बारे में जान सकते हैं
Whatsapp में blue tick आपको notify करता है कि आपका message पढ़ा जा चुका है. लेकिन यह ये नहीं बताता कि आपका message सही कितने बजे पढ़ा गया है. इसके लिए whatsapp में एक खास option दिया गया है जिसे आप कुछ इस प्रकार देख सकते हैं:
- उस particular message को long press करें जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं.
- इसके बाद आपको ऊपर corner में तीन dots पर tap करना है और info में जाना है.
इसी तरीके से आप group में ये भी जान सकते हैं कि किसने आपका message पढ़ लिया है और किसने नहीं. Whatsapp status hacks and tricks in Hindi
नोट: इस तरीके के बारे में जानकारी देने से पहले आप सभी से हमारी एक गुजारिश है कि आप किसी भी व्यक्ति के द्वारा लगाये गये Status पर उनकी तस्वीर,विडियो आदि को बिना उनकी इजाजत के डाउनलोड नही करे, और ना ही उनका गलत इस्तेमाल करें |